फरीदकोट (प्रदीप कुमार सिंह)। ऑटिज्म रोग से पीड़ित बच्चों के लिए ऊंटनी का दूध रामबाण का काम करेगा। कैसीन रहित व एमिनोग्लोबिन की अधिकता वाले ऊंटनी के दूध का सेवन करने से ऑटिज्म पीड़ित बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ती है, जिससे उनकी बीमारी जल्द ठीक हो जाती है।
ऊंटनी का दूध देगा ऑटिज्म को मात
इजराइल के वैज्ञानिक डॉ. रेवीन यागिल और बाबा फरीद सेंटर फॉर स्पेशल चिल्ड्रन, फरीदकोट ने वर्ष 2009 में ऑटिज्म पीड़ित बच्चों पर संयुक्त शोध किया। इसमें सामने आया कि ऑटिज्म पीड़ित बच्चे मेंटल डिसऑर्डर का शिकार न होकर मेडिकल डिसऑर्डर का शिकार हैं। यही नहीं, अधिकतर बच्चे आंत रोग, एलर्जी व इंफेक्शन से पीड़ित हैं। ये सभी दूध व गेहूं में पाए जाने वाले कैसीन एवं ग्लूटीन से पीड़ित होते हैं। शोध टीम के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अमर सिंह आजाद ने बताया कि बच्चों के लिए दूध का महत्व देखते हुए टीम ने देश में पाए जाने वाले कई जानवरों के दूध पर शोध किया। इसका उद्देश्य यह था कि किस जानवर के दूध में कैसीन नहीं पाया जाता है। ऊंटनी के दूध में जहां कैसीन नहीं मिला, वहीं इसमें एमिनोग्लोबीन अधिक पाया गया। ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को ऊंटनी का दूध पिलाया गया तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से विकसित हुई। इससे उनकी बीमारी में तेजी से सुधार देखा गया।
बाबा फरीद सेंटर फॉर स्पेशल चिल्ड्रन के संचालक डॉ. प्रीतपाल सिंह के अनुसार ऑटिज्म की रोकथाम के लिए अब शोध में राजस्थान की नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर कैमल्स (एनआरसीसी) भी शामिल हो गई है।
क्या है ऑटिज्म
ऑटिज्म एक प्रकार का मेडिकल डिसऑर्डर है। पहले इसे मेंटल डिसऑर्डर माना जाता रहा। बच्चे का अपने आप में मस्त रहना, किसी वस्तु के प्रति अत्यधिक लगाव रखना, चीजों को सूंघते रहना व तोड़फोड़ करना, किसी वस्तु को एकटक देखना, बिना मतलब इधर-उधर भागते रहना, बेवजह हंसना और गुस्सा करना इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में है।
The Amazing Health Benefits of Camel Milk
- Camel milk is the closest thing to human mothers’ milk
- 10X more iron and 3X more vitamin C than cows’ milk
- Antibacterial
- Anti-inflammatory
- Low in lactose
- Low in fat
- Has been shown to improve quality of life for those with
- food allergies
- diabetes
- autism
- auto Immune Disorders
Source : http://www.jagran.com/news/national-camel-milk-will-beat-autism-11784541.html